हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हुए शामिल, अब दूसरे वनडे में ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग XI

Updated: Fri, Jan 25 2019 11:54 IST
Twitter

25 जनवरी। फिल्मकार करण जौहर के टीव शो 'कॉफी विद करण' पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के बाद प्रतिबंधित किए गए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर से बीसीसीआई ने तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध हटा लिया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटा लिया है।

जिसके तुरंत बाद बीसीसीआई ने सबसे पहले हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया है तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया।

अब जब हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं तो शायद तीसरे वनडे से वो टीम इंडिया का हिस्सा बन सके। ऐसे में दूसरे वनडे में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव ना करे।

हालांकि पहले वनडे में अंबाती रायडू ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान असहज दिखाई दिए थे लेकिन उम्मीद है कि उन्हें एक मौका और दिया जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम चौथे और पांचवें वनडे के दौरान प्लेइंग XI में बदलाव के बारे में सोच सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली आखिरी 2 वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में चौथे वनडे में भारतीय टीम में यकिनन बदलाव होंगे।

इसके अलावा दूसरे वनडे में अंबाती रायडू को खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। क्योंकि दिनेश कार्तिक पहले वनडे में बेंच पर बैठे थे और टीम मैनेजमेंट ज्यादा समय के लिए दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी को बेंच पर नहीं बैठा सकता। 

दिनेश कार्तिक भारत की वर्ल्ड कप टीम के अहम सदस्त साबित होने वाले हैं और फिनिशर के तौर पर टीम मैनेजमेंट अब उनसे योगदान चाह रहा है।

दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें