भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज: जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी, कीवी धरती पर भारतीय रिकॉर्ड कैसा रहा है !

Updated: Wed, Jan 22 2020 15:25 IST
twitter

22 जनवरी। भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गई है। भारतीय टीम को 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। आपको बता दें कि पहला टी-20 मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा। 

टी-20 सीरीज 
भारतीय टीम अबतक न्यूजीलैंड की धरती पर कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीती है। अबतक भारतीय टीम कीवी धरती पर 2 टी-20 सीरीज खेली है जिसमें भारत को हार मिली है। साल 2009 के 2 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 2- 0 से हराया था। इसके अलावा पिछले साल 3 मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से टी-20 सीरीज में पटखनी दी थी। 

हेड टू हेड
दोनों टीमों के अबतक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 8 मैच में न्यूजीलैंड और 3 मैच भारत की टीम जीती है। न्यूजीलैंड की धरती पर भारत ने कुल 5 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 4 में न्यूजीलैंड और 1 में भारतीय टीम को जीत मिली है। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मैचों की टाइमिंग

आपको बता दें कि 5 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले दो मैच भारत के समयनुसार दोपहर 2:30 PM बजे से देख सकेंगे। 

शेड्यूल T20 सीरीज

24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला T20(ऑकलैंड), भारत के समयनुसार दोपहर 2:30 PM बजे से

26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा T20(ऑकलैंड), भारत के समयनुसार दोपहर 2:30 PM बजे से

29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा T20(हेमिल्टन), भारत के समयनुसार दोपहर 2:30 PM बजे से

31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा T20(वेलिंग्टन), भारत के समयनुसार दोपहर 2:30 PM बजे से

2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां T20(मॉन्गनुई), भारत के समयनुसार दोपहर 2:30 PM बजे से

लाइव टेलीकास्ट
Star Sports & Hotstar (ऑलनाइट स्ट्रीमिंग)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें