India vs New Zealand: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल और पूरी टीमें, कई स्टार खिलाड़ी रहेंगे नदारद

Updated: Wed, Nov 16 2022 15:36 IST
India vs New Zealand: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल और पूरी टीमें, कई स्टार खिलाड़ी (Image Source: Google)

India vs New Zealand T20I & ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीम फिर एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज से शुरू होगा, इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आइए जानते हैं भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल और टीमें।

इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली औऱ केएल राहुल के नाम प्रमुख है। रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। इस फॉर्मेट में शुभमन गिल को पहली बार मौका मिला है, साथ ही कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे और उप-कप्तान ऋषभ पंत ही रहेंगे। कुलदीप सेन के रूप में टीम में नए चेहरो को शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो टीम में दो बड़े नाम नदारद है। ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और तेज गेंदबाज मार्टिन गुप्टिल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। गुप्टिल टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं बोल्ट कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए।

टी-20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम (India vs New Zealand T20I Series Teams)

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन,युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, डेरिल मिचेल,जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स,लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर 

वनडे सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम (India vs New Zealand ODI Seires Teams)

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद , ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर,उमरान मलिक, कुलदीप सैन

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम,मिचेल सैंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथाम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, एडम मिल्ने, टिम साउदी

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल (India tour of New Zealand Schedule)

टी-20 सीरीज

18 नवंबर, पहला टी-20 इंटरनेशनल- भारत बनाम न्यूजीलैंड,स्काई स्टेडियम वेलिंग्टन, दोपहर 12 बजे से (भारतीय समय के अनुसार)

20 नवंबर,दूसरा टी-20 इंटरनेशनल- भारत बनाम न्यूजीलैंड, बे ओवल, माउंट मॉन्गनुई,दोपहर 12 बजे से (भारतीय समय के अनुसार)

22 नवंबर, तीसरा टी-20 इंटरनेशऩल- भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैकलीन पार्क नेपियर, दोपहर 12 बजे से (भारतीय समय के अनुसार)

वनडे सीरीज

25 नवंबर, पहला वनडे- भारत बनाम न्यूजीलैंड ईडन पार्क ऑकलैंड, सुबह 7 बजे से (भारतीय समय के अनुसार)

27 नवंबर, दूसरा वनडे- भारत बनाम न्यूजीलैंड, सेड्डन पार्क हेमिल्टन, सुबह 7 बजे से (भारतीय समय के अनुसार)

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

30 नवंबर, तीसरा वनडे- भारत बनाम न्यूजीलैंड, हेग्ले ओवल क्राइस्टचर्च, सुबह 7 बजे से (भारतीय समय के अनुसार)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें