भारत बनाम न्यूजीलैंड: आकड़ों के आइने पर डालें एक नजर

Updated: Tue, Sep 20 2016 21:30 IST

1969 में पहली बार भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारतीय टीम को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाई है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ भारत में 10 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें 8 में भारत विजयी रहा है जबकि दो सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई।  

बड़ी खबर: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को हुई जानलेवा बीमारी

न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ भारत में केवल दो टेस्ट मैच ही जीत सकी है। जिसमें पहली जीत 1969 में नागपुर में और दूसरी जीत 1988 में मुंबई टेस्ट में मिली थी। मौजूदा कीवी टीम में 9 खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो उस समय (1988) तक पैदा भी नहीं हुए थे। 

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 10 टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चुकी है। कोहली की कप्तानी में टीम को आखिरी हार साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट मैच में मिली थी। अपनी कप्तानी में भारत को लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट जीतानें के मामले में सुनील गावस्कर ( 18), कपिल देव (17), मोहम्मद अजहरूद्दीन (14) और महेंद्र सिंह धोनी (11) ही विराट कोहली से आगे हैं। 

जरूर पढ़ें: भारत के इस क्रिकेटर से नफरत करते हैं शाहिद अफरीदी

साल 2011 में टेस्ट डेब्यू के बाद से रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय उपमहाद्वीप में खेली गई 7 टेस्ट सीरीज में 5 बार मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस दौरान खेले गए 22 टेस्ट मैचों में उन्होंने 20.52 की औसत से 147 विकेट हासिल किए और 33.41 की औसत से रन बनाए जिसमें दो शतक भी जड़े। 

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने भारतीय उपमहाद्वीप में खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 4 शतक बनाए हैं । जो किसी कीवी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में में 1000 टेस्ट रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 192 रन रहा है।  

बड़ी खबर: अब खत्म हो जाएगा शिखर धवन का टेस्ट करियर 

कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ 13 पारियों 38.15 की औसत से 496 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इससे कम औसत में केवल साउथ अफ्रीका ( 35.60) के खिलाफ ही रन बनाए हैं। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 85.20 की शानदार औसत से न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाए हैं। उनके द्वारा किसी विरोधी टीम के खिलाफ यह सबसे ज्यादा औसत है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 58, 103, 51*, 4, 67, 38 और 105* रन की पारी खेली है। 

रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के गेंदबाद नील वैगनर 100 टेस्ट विकेट लेने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। अगर वह भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में यह कमाल कर देते हैं तो वह न्यूजीलैंड की तरफ टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस समय यह रिकॉर्ड महान गेंदबाज रिचर्ड हैडली के नाम हैं जिन्होंने 25 टेस्ट में यह कमाल किया था।   

कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपना 500वां टेस्ट मैच खेलेगा। अब तक खेले गए 499 टेस्ट में भारत को 129 में जीत, 157 में हार मिली है जबकि 212 मैच ड्रॉ और 1 मैच टाई रहा है। भारत 500 टेस्ट की रिकॉर्ड बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी। इस मामले में इंग्लैंड (976 टेस्ट), ऑस्ट्रेलिया (791 टेस्ट) और वेस्टइंडीज ( 517 टेस्ट) भारत से आगे हैं।  

सौरभ शर्मा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें