T20 World Cup 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्मअप मैच इस काऱण हुआ रद्द, नहीं हुआ 1 भी गेंद का खेल

Updated: Wed, Oct 19 2022 14:35 IST
Image Source: Twitter

India vs New Zealand Warmup Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (19 अक्टूबर) को गाबा में होने वाला वॉर्मअप मैच बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल हुए बिना रद्द हो गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 1.30 बजे शुरू होना था।

पहले बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अगर भारतीय समय के अनुसार 4 बजकर 16 मिनट तक मुकाबला शुरू नहीं होता को इसके बाद पांच ओवर का मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन लगातार तेज बारिश के चलते मैच रद्द करने का फैसला किया गया। 

भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं शनिवार को न्यूजीलैंड मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। तैयारियों के हिसाब से यह वॉर्मअप काफी अहम था। 

भारत ने पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, वहीं न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत-न्यूजीलैंड से पहले गाबा के मैदान पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया वॉर्मअप मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान पर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का वॉर्मअप मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें