19 साल के शुभमन में विराट को दिखा था तूफान, आज प्रिंस गिल ने तोड़ डाला किंग कोहली का ही रिकॉर्ड

Updated: Wed, Feb 01 2023 21:24 IST
Cricket Image for India Vs Newzealand Shubman Gill Breaks Virat Kohli Record (Shubman Gill)

india vs newzealand: 23 साल के युवा भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) सुर्खियों में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल मैच की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए हैं। शुभमन गिल ने ऐसा करके पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है।

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। अब ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम हो दर्ज हो गया है। बता दें कि शुभमन गिल की प्रतिभा को किंग कोहली ने सालों पहले ही पहचान लिया था। शुभमन गिल के शतक के बाद विराट कोहली का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रिंस शुभमन गिल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में विराट कोहली को कहते सुना जा सकता है, 'शुभमन को जब मैंने नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा तब मुझे लगा कि मैं उनका 10 प्रतिशत भी नहीं था जब मैं 19 साल का था। शुभमन गिल में काफी ज्यादा आत्मविश्वास भरा हुआ है।' बता दें कि शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही इसके साथ ही शुभमन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

यह भी पढ़ें: 5 अनदेखी तस्वीरें: बॉलीवुड एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा

शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय भी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने 35 गेंद में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की थी लेकिन, इसके बाद तेजी से गियर बदलते हुए उन्होंने महज 54 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ा था इसके साथ ही वो मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें