4,4,4,4,4: आग उगल रहे थे एनरिक नॉर्खिया, रुतुराज गायकवाड़ ने जड़े लगातार 5 चौके
Ruturaj Gaikwad vs Anrich Nortje: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। दोनों टी-20 मुकाबलों में बल्ले से फ्लॉफ भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने तीसरे टी-20 मुकाबले में धागा खोल दिया। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के ओवर की 5 लगातार गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने 5 चौके जड़े।
एनरिक नॉर्खिया रफ्तार भरी गेंद फेंककर आग उगल रहे थे। लेकिन, इस रफ्तार का रुतुराज गायकवाड़ पर बिल्कुल भी असर नहीं हुआ और उन्होंने गेंदबाज पर आक्रामण कर दिया। रुतुराज गायकवाड़ ने एनरिक नॉर्खिया द्वारा फेंके जा रहे 5वें ओवर की पहली पांच गेंदों पर चौका जड़ा।
हालांकि, पहली 2 गेंदों पर चौका खाने के बाद एनरिक नॉर्खिया थोड़ा एग्रेसिव हो गए थे। एनरिक नॉर्खिया ने नामुमकिन शॉर्ट बॉल फेंकी रुतु ने अपने घुटनों को मोड़ा और कीपर के ऊपर गेंद को चौके के लिए गाइड कर दिया। हालांकि, ये गेंद काफी रफ्तार भरी थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो तीसरे टी-20 मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ऋषभ पंत की कप्तानी में इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में अगर वह आज के मुकाबले में हारती है तो सीरीज गंवा देगी। साउथ अफ्रीका ने पहला टी-20 7 विकेट से और दूसरा टी-20 4 विकेट से जीता था। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 68 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो टी 20 में नंबर 3 पोजिशन पर कर सकते हैं विराट कोहली को रिप्लेस