दूसरा टी- 20 में भारत 69 रन से जीता, सीरीज 1- 1 की बराबरी पर
12 फरवरी, रांची (CRICKETNMORE) । भारत औऱ श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी- 20 सीरीज का दूसरा मैच रांची के झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएसन पर खेला गया। पहला टी- 20 श्रीलंका ने जीतकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है लेकिन आजका मैच जीतते ही भारत ने सीरीज को 1- 1 से बराबर कर लिया। सीरीज का चौथा टी- 20 मैच विशाखाफट्नम में 14 फरवरी को खेला जाएगा।
स्कोरकॉर्ड, श्रीलंका बनाम भारत
टॉस: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वेन्यू: झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएसन, रांची
भारत: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने 20 ओऴर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए। भारत के तरफ से शिखर धवन नमे शानदार पचासा (51) रन बनाए। इसके अलावा हिट मैन रोहित शर्मा ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 42 रन का योगदान दिया। लेकिन अंतिम लम्हों में सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को 196 तक पहुंचाने में खास भूमिका अदा करी। सुरेस रैना ने केवल 19 गेंद पर 30 रन बनाए तो वहीं पांड्या ने 12 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के तरफ से आज के मैच में तिसारा परेरा ने कमाल करते हुए हेड्रिक विकेट झटके। ऐसा कारनामा टी- 20 में करने वाले तिसारा परेरा वर्ल्ड के चौथे गेंदबाज बन गए। परेरा ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो साथ ही दुशमंता चमीरा ने 2 विकेट तो इसके अलावा सचित्र सेनानायके को 1 विकेट मिला।
श्रीलंका: 196 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बना सकी जिसके तहत भारत ने मैच 69 रन से जीतक सीरीज को 1- 1 से बराबर कर लिया। इस जीत में भारत के बल्लेबाज शिखर धवन और अश्विन मैच के हीरो रहे। श्रीलंका के तरफ से बल्लेबाजी में दिनेश चांदीमल ने 31 रन तो चामरा कपुगेदेरा ने 32 रन बनाए। इसके अलावा सिर्फ मिलिंदा श्रीवर्धना (28) और दासुन शनाका, ने 27 रन का योगदान दिया। भारत के तरफ से गेंदबाजी में अश्विन ने 3 विकेट चटकाए तो बूमराह , जडेजा और सबसे अनुभवी गेंदबाज आशिष नेहरा ने 2 विकेट चटकाए।
मैच रिजल्ट: भारत ने 69 रन से श्रीलंका को दूसरे टी- 20 में हराया
मैन ऑफ द मैच: शिखर धवन ( भारत)
सीरीज रिजल्ट: सीरीज 1- 1 से बराबर
टीमें अंतिम ग्यारह:
श्रीलंका - धनुष्का गुणतिलक,निरोशन दिलशान, दिनेश चांदीमल (कप्तान), सीकुगे प्रसन्ना, मिलिंदा श्रीवर्धना, चामरा कपुगेदेरा, तिसारा परेरा, दासुन शनाका, सचित्र सेनानायके, कासुन रजीता, दुशमंता चमीरा
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह , हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशिष नेहरा