श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर भारत ने टी- 20 सीरीज 2- 1 से जीती
14 फरवरी, विशाखापट्टनम (CRICKETNMORE)। तीसरे टी- 20 में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज को 2- 1 से जीत लिया।
भारत बनाम श्रीलंका स्कोर कार्ड, तीसरा टी- 20
टॉस: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वेन्यू: वाई, एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वडसा क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
श्रीलंका: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई। अश्विन की गेंदबाजी के कहर के सामने श्रीलंका की पूरी टीम केवल 18 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 8 रन देकर 4 विकेट झटके। सुरेश रैना को 2 विकेट मिला तो साथ ही बुमराह , नेहरा औऱ जडेजा को 1 -1 विकेट मिला। श्रीलंका के तरफ से कोई भी बल्लेबाज टीक कर खेल नहीं पाया जिसके कारण ही श्रीलंकन की ये हालत हो गई। श्रीलंका की ओर से केवल दासुन शनाका ने 19 रन बनाए तो साथ ही तिसारा परेरा ने 12 रन का योगदान दिया। श्रीलंकन कप्तान चांदीमल केवल 8 रन ही बना पाए।
भारत: बेहद ही कम स्कोर वाले मैच में भारत ने श्रीलंका के बनाए गए 82 रन के लक्ष्य को बेहद ही आसानी के साथ पा लिया। भारत की टीम ने केवल 1 विकेट खोकर 13.5 ओवर में 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के तरफ से बल्लेबाजी में शिखर धवन 46 रन बनाकर नॉट आउट रहे तो साथ ही रहाणे 22 रन पर नाबाद रहे। रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए थे। श्रीलंका के एक मात्र सफल गेंदबाज रहे दुशमंता चमीरा जिन्हें 1 विकेट मिला। इस जीत के साथ ही भारत ने टी- 20 सीरीज 2- 1 से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच: आर अश्विन
मैन द सीरीज: आर आश्विन
मैच रिजल्ट: भारत 9 विकेट से जीता
सीरीज रिजल्ट: भारत ने 3 मौचों की सीरीज 2- 1 से जीत लिया
टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका - न्निरोशन दिकवेल्ला, तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चांदीमल (कप्तान)), गुणरत्ने, प्रसन्ना, मिलिंडा मिलिंदा श्रीवर्धना,, तिसारा परेरा, दासुन शनाका, सचित्र सेनानायके, दिलहारा फर्नांडो, दुशमंता चमीरा
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह , हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशिष नेहरा