भारत-श्रीलंका के बीच गुवाहटी टी-20 मैच को लेकर आई बुरी खबर,मैच पर संशय के बादल !
15 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच साल 2020 की शुरूआत में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन असम में सुरक्षा की मौजूदा स्थिति को देखकर इस मुकाबले पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
असम में नागरिकता (संशोधन) बिल के विऱोध में प्रदर्शन हो रहा है ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) औऱ असम क्रिकेट संघ सुरक्षा की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
असम क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष परीक्षित पत्ता ने न्यूज ऐजंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "अभी फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते कि गुवाहटी में टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा या नहीं। सभी विभाग (राज्य पुलिस,गृह मंत्रालय) स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हम कुछ वक्त इंतजार करना चाहिए। मैच होने में अभी तीन हफ्ते बाकी है तो हमें उम्मीद रखनी चाहिए।"
बता दें कि गुवाहटी में इस प्रदर्शन के चलते ही हाल ही में असम औऱ सर्विसेज के बीच खेले जार रहे रणजी ट्रॉफी मैच का चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया था औऱ सभी खिलाड़ियों को होटल में रूकने के लिए कहा गया था।
झारखंड को 17 दिसंबर से असम के खिलाफ गुवाहटी में रणजी मैच खेलना है। इस मुकाबले पर सबकी नजरें रहेंगी