World Cup 2023, Match 33: भारत बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच
गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 33 में भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। भारत अब तक अपने सभी छह मैच जीतकर टॉप पर है। श्रीलंका की हालत खस्ता है, उन्होंने दो मैच जीते हैं और चार हारे हैं। पिछले मैच में श्रीलंका को अफगानिस्तान ने करारी शिकस्त दी थी। उन्हें इस हार से उबरते हुए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत इस मैच को जीतकर टॉप पर बने रहना चाहेगा।
हेड टू हेड: IND vs SL
भारत और श्रीलंका के बीच 167 बार भिड़ चुके है। इस दौरान भारत ने अपना दबदबा दिखाया है क्योंकि उन्होंने 98 मैचों में जीत हासिल की हैं जबकि श्रीलंका ने 57 जीत दर्ज की हैं। एक मैच टाई रहा और 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने चार-चार जीत हासिल की हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली दो वर्ल्ड मैचों में (2011 और 2019) जीत हासिल की है।
टीम न्यूज: IND vs SL
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान और बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। शुभमन गिल भी रोहित के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे। पिछले मैच में फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 0 पर आउट हो गए थे। वो चाहेंगे कि श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेले।
श्रेयस अय्यर अभी तक इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। शॉर्ट गेंदे उन्हें लगातार परेशान कर रही ही उन्हें इस पर काम करना होगा। वहीं सूर्यकुमार ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। वो श्रीलंका के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे। रविंद्र जडेजा चाहेंगे कि वो भी कुछ रन बनाये। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका (SL)
श्रीलंका की बात की जाए तो पथुम निसांका के अलावा अन्य टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे। कुसल मेंडिस जब से कप्तान बने है वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे है। अगर श्रीलंका को भारत जैसी टीम को हराना है तो कप्तान के साथ-साथ अन्य बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे। गेंदबाजी में दिलशान मदुशंका के अलावा अन्य गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ वेल्लालागे, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका।
IND vs SL मैच डिटेल्स
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दिनांक और समय: 2 नवंबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: IND vs SL
Also Read: Live Score
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। ऐसी पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। इसलिए पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना सही रहेगा।