INDvWI: हेटमायर-होप ने शतक जड़कर रच डाला इतिहास, पहले वनडे में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Mon, Dec 16 2019 17:26 IST
Twitter

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर| भारत के खिलाफ चेन्नई में शानदार शतक लगाने के साथ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और शाई होप रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे हैं। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड 218 रनों की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को पहले वनडे में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

हेटमायर ने भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर हासिल किया। हेटमायर ने 139 रनों की पारी खेली जबकि 1997 में श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने मुम्बई में 151 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए। भारत के खिलाफ यह इस तरह का दूसरा वाकया है। हेटमायर के अलावा शाई होप ने 102 नाबाद रनों की पारी खेली। इससे पहले 2016 में पर्थ में भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बेले ने शतक लगाए थे।

हेटमायर और होप ने दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी निभाई। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई जोड़ीदारों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। अब तक यह रिकॉर्ड शिवनारायण चंद्रपॉल और स्टुअर्ट विलियम्स के नाम था, जिन्होंने 1997 में ब्रिजटाउन में यह कारनामा किया था।

होप और हेटमायर की बदौलत वेस्टइंडीज ने अपना अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले कैरेबियाई टीम ने 2003 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जॉर्ज्स में 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें