भारत-वेस्टइंडीज के दूसरे T20I को लेकर आई बुरी खबर, इस कारण मैच में पड़ सकता है खलल

Updated: Sun, Aug 06 2023 15:05 IST
Image Source: Google

India vs West Indies 2nd T20I Weather Forecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार (6 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज में फिलहाल मेजबान वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है। पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 150 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई थी। 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर1 49 रन बनाए थे। जिसमें रोवमैन पॉवेल ने 32 गेंदों में 48 रन और निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 41 रन बनाए थे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम में होमे वाले दूसरे टी-20 में बारिश होने के संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार दोपहर में बारिश होने की 71 प्रतिशतक संभावना है। मुकाबला स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। ऐसे में मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें जीत के साथ सीरीज वापसी करने पर होंगी। इससे पहले हुई वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। 

टीमें

भारत: इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स/रोस्टन चेज़, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें