निर्णायक वनडे में ऐसी है भारत की प्लेइंग XI, जानिए दोंनो टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट !

Updated: Sun, Dec 22 2019 13:29 IST
twitter

22 दिसंबर,नई दिल्ली। कटक| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां बाराबाती स्टेडियम में रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है और जो टीम यह मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।

भारत ने एक बदलाव करते हुए दीपक चहर की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अंतिम एकादश में शामिल किया है। नवदीप इस मैच से वनडे में अपना पदार्पण करेंगे।

वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें :

भारतीय टीम
: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शे होप, एविन लुइस, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, खारी पियरे, अल्जारी जोसफ और शेल्डन कॉटरेल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें