'भारतीय खिलाड़ी IPL में 130 KMPH की गति वाली गेंद खेलते हैं, इसलिए वो शाहीन अफरीदी के सामने ढेर हो गए'

Updated: Thu, Oct 28 2021 15:04 IST
India were playing 130 km/h balls in IPL but facing Shaheen was different (Image Source: Google)

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली हो लेकिन पाकिस्तान की तरफ से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी बिना ये जीत आसान नहीं थी।

वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी है। अफरीदी ने उस मैच में भारतीय टीम की कमर तोड़ते हुए तीन विकेट चटकाए थे जिसमें टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल और उसके बाद विराट कोहली का भी विकेट शामिल है।

इसी बीच टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार चुने गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बात करते हुए भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हेडन ने कहा है कि शाहीन शाह अफरीदी की गेंद काफी तेज गति की थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेल के आ रहे हैं जहां करीब सारी गेंदें 130 KMPH से आती है।

हेडन ने शाहीन अफरीदी की तारीफ करते हुए कहा," पिछले पांच सप्ताह में देखी गई वो मेरी बेहतरीन दो गेंदें में शामिल थी। रोहित शर्मा को एक तेज तर्रार इनस्विंग यॉर्कर और उनके खिलाफ नई गेंद से ऐसा करना काबिले तारीफ है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 151 रन बनाए थे और लेकिन पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के दम पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें