चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराएगा भारत, इस दिग्गज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

Updated: Tue, May 16 2017 10:59 IST
India will have edge over Pakistan, says Chris Gayle ()

नई दिल्ली, 16 मई (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने सोमवार को कहा है कि अगले महीने शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। भारत और पाकिस्तान चार जून को चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे।

गेल ने हालांकि भारत और पाकिस्तान को अपनी पसंदीदा टीमें भी बताया।

एक कार्यक्रम में आए गेल ने संवाददाताओं से कहा, "यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होगा और सच कहूं तो यह दोनों टीमें मेरी पसंदीदा टीमें हैं। यह अच्छा मैच होगा और हां, जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो भारत का पलड़ा हमेशा पाकिस्तान पर भारी होता है।"

भारत और पाकिस्तान एक जून से 18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में रखे गए हैं। उनके साथ इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

भारत ने पिछले आठ-नौ महीने से उपमहाद्वीप के बाहर कदम नहीं रखा है। ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियां भारत को मुश्किल में डाल सकती हैं। लेकिन गेल का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड में परेशानी नहीं आएगी।

उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता। भारतीय बल्लेबाजी शानदार है और उसके पास अनुभव भी है। अच्छी बात यह है कि हर कोई इंग्लैंड में खेला है।"

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले गेल का लीग का मौजूदा 10वां संस्करण बेहद खराब रहा। वह इस टूर्नामेंट में बीते संस्करणों की तरह प्रदर्शन नहीं कर सके।

गेल ने इस पर कहा, "यह क्रिकेट है और इस तरह की चीजें होती रहती हैं। पिछले संस्करण में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस साल हम असफल रहे। इस संस्करण में हम सभी विभागों में संघर्ष करते रहे। हम अब बस इतना कर सकते हैं कि दोबारा एकजुट होकर अगले संस्करण में शानदार वापसी करें।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

गेल के हमवतन सुनील नरेन ने इस आईपीएल में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पर गेल ने कहा, "सुनील अच्छा खेल रहे हैं। उन्हें इस तरह खेलता देखने में मजा आता है। वह जिस तरह से छक्के मारते हैं मुझे वो बेहद पसंद हैं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें