IND vs AUS, WTC Final: 3 भारतीय स्टार जिन्हें WTC Final में टीम करेगी मिस, ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा मुश्किल

Updated: Wed, Apr 26 2023 15:25 IST
Rishabh Pant

BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम के नाम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो बड़े टूर्नामेंट के फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें WTC Final में भारतीय टीम मिस करने वाली है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के उपलब्ध नहीं होंगे। पंत का पिछले साल दिसंबर के महीने में कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से ही वह क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं।

पंत टेस्ट क्रिकेट में इंडियन टीम का एक अहम हिस्सा हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अब तक भारतीय टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में 33 मैचों में 2271 रन बनाए हैं। पंत ने टेस्ट फॉर्मेट में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। उनकी आक्रमक बल्लेबाज़ी विपक्षी टीम पर प्रेशर बनाती है। वह टेस्ट फॉर्मेट में 5 शतक और 11 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। पंत को इंडियन टीम बड़े मुकाबले में जरूर मिस करेगी।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

28 वर्षीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। श्रेयस कमर की चोट से परेशान हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अब तक 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 44.40 की औसत से कुल 666 रन बनाए हैं।

श्रेयस भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं, लेकिन इंजर्ड होने के कारण वह बड़ा टूर्नामेंट मिस करेंगे। ऐसे में यह साफ है कि इंडियन टीम उन्हें काफी मिस करेगी।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह भारतीय बॉलिंग अटैक को लीड करते हैं, लेकिन बीते लंबे समय से वह अपनी बैक इंजरी के कारण मैदान से दूर रहे हैं। बुमराह भारतीय टीम के लिए अब तक 30 टेस्ट मुकाबलों में 128 विकेट चटका चुके हैं। बुमराह के यह नंबर उनकी काबिलियत और भारतीय टीम में उनके महत्व को दर्शाते हैं।

इंग्लैंड की कंडीशन में बुमराह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ पर कहर बरपा सकते थे, लेकिन अब वह उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में टीम उन्हें जरूर मिस करेगी।

WTC Final के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Also Read: IPL T20 Points Table

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें