वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वन डे सीरीज खेलेगी इंडिया
मेलबर्न / नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। गत विश्व कप विजेता टीम इंडिया अगले वर्ष एकदिवसीय विश्वकप से पहले चार दिसंबर से एक फरवरी तक यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेने पर सहमत हुआ है। इस त्रिकोणीय श्रृंखला में तीसरी टीम इंग्लैंड की है ।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप से पहले आयोजित इन श्रृंखलाओं के कार्यक्रम की घोषणा की है। विदित हो कि अगले विश्वकप की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच चार दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। श्रृंखला के अन्य मैच एडिलेड (12 से 16 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में आयोजित होंगे। कुछ दिन के विराम के बाद, 16 जनवरी से त्रिकोणीय श्रृंखला शुरू होगी जिसका फाइनल मुकाबला पर्थ में एक फरवरी को खेला जाएगा।
विश्वकप 14 फरवरी से खेला जाना है जो 29 मार्च तक चलेगा । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, ‘‘अगले 12 महीने हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इसमें पिछले सत्र के मुकाबले कुछ नई चीजें हैं जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को फायदा होगा। इससे पहले हमारे पास कभी ऑस्ट्रेलिया के आस पास इतनी उच्चगुणवत्तापूर्ण क्रिकेट नहीं थी, फिर चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या घरेलू, महिलाओं हों या पुरूष, लाल गेंद का खेल हो या सफेद गेंद का। उन्होंने कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2015 के बडे हिस्से के कारण 2014–15 का कार्यक्रम पिछले सत्र की तुलना में काफी अलग लगता है। हम 23 वर्ष में पहली बार इस विश्वकप की न्यूजीलैंड के साथ सह-मेजबानी कर रहे हैं।
टेस्ट और ट्राई सीरीज का कार्यक्रम
4 से 8 दिसंबर- पहला टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन
12 से 16 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडीलेड
26 से 30 दिसंबर- तीसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न
3 से 7 जनवरी- चौथा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
वनडे ट्राई सीरीज-
16 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न
18 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी
20 जनवरी- इंग्लैंड बनाम भारत, ब्रिसबेन
23 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, होबार्ट
26 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी
30 जनवरी- इंग्लैंड बनाम भारत, पर्थ
1 फरवरी- फाइनल, पर्थ
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप