2nd T20I: 95 रन बनाकर भी जीती टीम इंडिया, दीप्ति शर्मा- शेफाली वर्मा ने गेंद से बरपाया कहर

Updated: Tue, Jul 11 2023 20:42 IST
Image Source: Google

दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) औऱ शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार (11 जुलाई) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मै चुना गया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। इसके अलावा अमनजोत कौर ने 14 रन औऱ स्मृति मंधाना ने 13 रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश के लिए सुल्तान खातुन ने 3 विकेट, फहीम खातुन ने 2 विकेट, मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर और राबेया खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।

बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 87 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के 4 विकेट आखिरी ओवर में गिरे। निगारा सुल्ताना टॉप स्कोरर रहीं, उन्होंने 55 गेंदों में 38 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे। निगारा के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। 

दीप्ति शर्मा ने 12 रन देकर 3 विकेट और, शेफाली वर्मा ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मीनू मानी ने 2 विकेट और बेरेड्डी अनुषा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: Live Scorecard

सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20  गुरुवार (13 जुलाई) को ढाका में ही खेला जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें