U19 Women's T20 WC 2025: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदकर जीती टीम इंडिया, Parunika Sisodia बनीं प्लेयर द मैच
India Women vs England Women Semi Final: आईसीसी अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 (ICC Under 19 Women's T20 World Cup 2025 ) का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार, 31 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 9 विकेट से हराकर धूल चटाई और फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की विकेटकीपर बैटर जी कमलिनी (G Kamalini) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ पारुणिका सिसौदिया (Parunika Sisodia ) ने टीम इंडिया के लिए 21 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। पारुणिका को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम की ओपनर बैटर डेविना पेरिन ने टीम के लिए एक छोर संभालते हुए 40 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला और इंग्लैंड के दो विकेट पावरप्ले के दौरान 4.3 ओवर में 37 रन जोड़ते हुए गिर गए।
इसके बाद इंग्लिश कैप्टन अबी नोरग्रोव ने पारी को संभाला और 25 बॉल पर 30 रन बनाए, लेकिन इस दौरान भी दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे और आखिर में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 113 रन ही जोड़ पाई। दूसरी तरफ भारत के लिए पारुणिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं। पारुणिका ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं वैष्णवी शर्मा ने अपने कोटे के 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। आयुषी शुक्ला ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 21 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।
अब टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचने के लिए 20 ओवर में 114 रन बनाने का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम की ओपनर बैटर जी कमलिनी और गोंगाडी तृषा ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 8.6 ओवर में 60 रन जोड़े। इसके बाद गोंगाडी तृषा ने 29 बॉल पर 35 रन जोड़कर आउट हो गईं। दूसरी तरफ से जी कमलिनी ने नाबाद 50 बॉल पर 56 रन की पारी खेली और सानिका चालके (12 बॉल पर 11 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की अटूट पार्टनरशिप करते हुए टीम को ये मैच महज़ 15 ओवर में जीता दिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि अब टूर्नामेंट का फाइनल रविवार, 2 फरवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो चैंपियन का टाइटल अपने नाम कर लेगी।