भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया: कप्तान स्टीव स्मिथ ने किया कमाल, पांड्या के गेंदबाजों की हालत खराब
17 फरवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम अभ्यास मैच खेल रही है। भारत ए के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बर्थ डे स्पेशल: Mr. 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के नाम हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड
ये खबर लिखे जाने तक चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट पर 235 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी की और शानदार शतक जमा दिया है। इसके अलावा शॉन मार्श ने भी भारत ए के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 72 रन बना लिए हैं। स्मिथ 107 रन बनाकर अपनी पारी को समाप्त किया और रिटायर हर्ट हुए।
आउट होने वाले खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर हैं जो 25 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए तो वहीं मैट रेन्शॉ 11 रन बनाकर नवदीप सैनी का शिकार बने। यह खबर लिखे जाने तक पीटर हैंड्सकॉम्ब 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाइव स्कोरकार्ड हिन्दी में
टीमें इस प्रकार हैं
टीमें : इंडिया-ए : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिले हरेवाडकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह, बाबा इंद्रजीत।
आस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान) डेविड वार्नर, एश्टन अगर, जैक्शन बर्ड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीवन ओ कैफे, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्य वेड (विकेटकीपर)।