VIDEO: केएल राहुल ने जोश में खेला खराब शॉट, कागिसो रबाडा ने डाइव मारकर पकड़ा बेहतरीन कैच

Updated: Mon, Jan 03 2022 18:28 IST
Image Source: Twitter

भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका ने खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्शशतक जड़ा। सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 133 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने मार्को यानसन की गेंद पर बेहतरीन कैच पकड़कर राहुल की पारी का अंत किया। 

46वें ओऴर में यानसन ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद डाली, जिसपर राहुल ने पुल शॉट खेला। लेकिन वह अपने आपको नियंत्रण में नहीं रख सके और गेंद बल्ले के ऊपरी भाग में लगककर ऊपर उठी और कागिसो रबाडा ने फाइनल लेग से बाईं तरफ भागते हुए आगे की तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका। 

ऐसा करने वाले आठवें खिलाड़ी

राहुल टेस्ट डेब्यू पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विजय हजारे (नाबाद 165), सुनील गावस्कर (116), विराट कोहली (115), सौरव गांगुली (84), चंदू बोर्डे (69), हेमू अधिकारी (63) और नारी कॉन्ट्रैक्टर (62) ने यह कारनामा किया था। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ में चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वह इस फॉर्मेट में भारत के 34वें कप्तान बने हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें