WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन को नहीं मिली जगह

Updated: Tue, Sep 05 2023 13:38 IST
Image Source: Google

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था वर्ल्ड कप के लिए लगभग वही टीम चुनी गई है जो इस समय एशिया कप खेल रही है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं है और उनसे पहले ईशान किशन और केएल राहुल को तरजीह दी गई है।

वहीं, युवा तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जो एशिया कप में टीम इंडिया के साथ हैं, दोनों ही वर्ल्ड कप टीम में नहीं है। अगर भारत की वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वहीं, उनके ओपनिंग जोड़ीदार शुभमन गिल होंगे। इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) टीम में मुख्य बल्लेबाजों की भूमिका में नजर आएंगे।

जबकि हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के रूप में टीम इंडिया चार ऑलराउंडर्स के साथ वर्ल्ड कप में दिखेगी। वहीं, कुलदीप यादव एकमात्र मेन स्पिनर होंगे और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहमम्द सिराज की तिकड़ी तेज़ गेंदबाजी की अगुवाई करेगी। इस टीम का ऐलान होने के साथ ही अब फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि मिडल ऑर्डर में ईशान किशन या केएल राहुल में से किसे जगह दी जाए ये एक ऐसा सवाल जिसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान)
रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें