वनडे सीरीज में हार से बचने के लिए भगवान की शरण में पहुंचे कोच गौतम गंभीर, देखिए वायरल VIDEO

Updated: Sat, Dec 06 2025 10:26 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद वनडे सीरीज में भी बैकफुट पर नजर आ रही है। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है औऱ तीसरा निर्णायक मुकाबला आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भगवान की शरण में पहुंचे और सीरीज हार से बचने के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा।

विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाले सीरीज़ के आखिरी वनडे से पहले गौतम गंभीर ने सिम्हाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर का दौरा किया। गंभीर ने सुबह का वक्त निकालकर मंदिर में पूजा अर्चना की और उनका मंदिर में पूजा करने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

गंभीर पहले भी कई बार मैचों के दौरान मंदिरों का दौरा कर चुके हैं और टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भी उन्होंने ऐसा ही किया था। गंभीर का मंदिर में जाना खास महत्व रखता है, खासतौर पर तब जब वो कप्पा स्तंभम चढ़ने की रस्म को पूरा करने के लिए गए थे। ये एक बेहद पवित्र परंपरा मानी जाती है, जिसमें व्यक्ति अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए समर्पण भाव से खंभे के चारों ओर रस्सी बांधता है। इसे एक आध्यात्मिक प्रक्रिया माना जाता है, जो पूरी तरह से श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर चल रही है और अब दोनों टीमों की नजरें विशाखापत्तनम में होने वाले अंतिम वनडे पर हैं। भारत ने रांची में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन रायपुर में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी टीम से एक बड़ा टोटल चेज़ करवा दिया। हालांकि, इस बीच, भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म शानदार रहा है। विराट कोहली ने अपनी पिछली तीन पारियों में एक अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और बल्ले से प्रदर्शन मजबूत नजर आ रहा है।

वहीं, रोहित शर्मा ने अपनी पिछली चार पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं, जिससे वो भी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर का पहला वनडे शतक बनाया और केएल राहुल भी लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम के लिए एक स्थिर विकल्प साबित हो रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया तीसरे और फाइनल वनडे में जीत के लिए बाकी प्लेयर्स से भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें