टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, प्लेऑफ से पहले ही न्यूयॉर्क निकल जाएंगे कुछ खिलाड़ी

Updated: Sun, Mar 31 2024 12:00 IST
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, प्लेऑफ से पहले ही न्यूयॉर्क निकल जाएंगे कुछ ख (Image Source: Google)

इस समय बेशक क्रिकेट फैंस का फोकस आईपीएल 2024 पर है लेकिन उनकी एक नज़र आईपीएल के बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर भी टिकी हुई है। यही कारण है कि इस समय हर भारतीय क्रिकेट फैन जानना चाहता है कि आखिर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको इस सवाल का जवाब मिलने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका और वस्टइंडीज में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होने की संभावना है। ये तारीफ इसलिए सामने आई है क्योंकि टीमों का ऐलान करने के लिए आईसीसी की कट-ऑफ तारीख 1 मई है।हालांकि, प्रत्येक भाग लेने वाली टीम को 25 मई तक अपनी प्रारंभिक टीम में खिलाड़ियों को बदलने का मौका मिलेगा।

बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "भारतीय टीम का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह के दौरान किया जाएगा, जिस समय तक आईपीएल का पहला भाग समाप्त हो जाएगा और राष्ट्रीय चयन समिति दावेदारों के फॉर्म और फिटनेस का आकलन करने की स्थिति में होगी। क्रिकेटरों का पहला जत्था 19 मई को आईपीएल के लीग चरण की समाप्ति के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा। जिन खिलाड़ियों की टीमें अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, वो जल्दी जाएंगे, जैसा कि पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान हुआ था।"

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में ये उम्मीद की जा रही है कि कुछ स्टैंड-बाय भी टीम के साथ यात्रा करेंगे ताकि मुख्य टीम के किसी भी खिलाड़ी के घायल होने की स्थिति में टीम को ज्यादा मुश्किल का सामना ना करना पड़े। ये भी पता चला है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में वर्ल्ड कप के किसी भी उम्मीदवार को कोई निर्देश नहीं दिया गया है क्योंकि इन दो महीनों में वो फ्रेंचाइजी के नियंत्रण में हैं।

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए सूत्र ने कहा, "जाहिर है, अगर कोई केंद्रीय अनुबंधित या लक्षित खिलाड़ी घायल हो जाता है, तो उसका मामला स्वचालित रूप से एनसीए की मेडिसिन और स्पोर्ट्स साइंस टीम के दायरे में आ जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों और लक्षित खिलाड़ियों (भारत ए, उभरते भारत) के लिए, एसएंडसी कोच और फिजियो को एनसीए को लूप में रखने की जरूरत है। लेकिन जब खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंधित किया जाता है, तो बीसीसीआई ये तय नहीं कर सकता कि वो कितने मैच खेलेंगे। जहां तक गेंदबाजों की बात है तो ये केवल चार ओवर का मामला होता है।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें