वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी और रहाणे बने उपकप्तान

Updated: Fri, Jun 23 2023 15:19 IST
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी और रहाणे बने उपकप (Image Source: Google)

WI vs IND 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपमानजनक हार के बाद अब टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारत अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए जा रहा है और इस दौरे की शुरुआत 2 टेस्ट मैचों के साथ होगी, जो 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होंगे। इसके बाद 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

इस बीच, बीसीसीआई ने शुक्रवार को दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टेस्ट टीम में रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है जबकि चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है। वहीं, WTC Final में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

इसके अलावा टेस्ट टीम से उमेश यादव को भी बाहर कर दिया गया और उनकी जगह युवा मुकेश कुमार को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। अगर वनडे टीम की बात करें तो रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे जबकि हार्दिक पांड्या उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। वनडे टीम में रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, उमरान मलिक और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है। नीचे आप वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की गई टेस्ट और वनडे दोनों टीमें देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें