'थैंक्स अन्ना तुमने एक जान बचा ली', आधी रात को हरकत में आए हनुमा विहारी; बचाई जान

Updated: Fri, May 14 2021 21:22 IST
Image Source: Twitter

भारत इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी प्राणघातक लहर का सामना कर रहा है। टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी इस कठिन समय में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।  हनुमा विहारी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और लोगों की काफी मदद कर रहे हैं।

इस बीच एक यूजर ने हनुमा विहारी के साथ पर्सनल मैसेज में बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस बातचीत के दौरान हनुमा विहारी उस यूजर की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बातचीत के अंत में यूजर लिखता है, 'थैंक्स अन्ना तुमने एक जान बचा ली।' वहीं इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने के साथ यूजर ने लिखा कि धन्यवाद हनुमा गारू गोल्डन हार्ट है आपका आधी रात को भी आप जवाब दे रहे हैं।

मालूम हो कि हनुमा विहारी अप्रैल की शुरुआत में इंग्लिश काउंटी में खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए थे। इतने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद हनुमा विहारी लोगों की मदद कर रहे हैं। बीते दिनों पीटीआई से बातचीत के दौरान हनुमा ने कहा, "मैं खुद को महिमामंडित नहीं करना चाहता हूं। मैं जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने के इरादे से कर रहा हूं, जिन्हें वास्तव में मदद की जरूरत है।'

हनुमा विहारी ने आगे कहा, 'कोरोना की दूसरी लहर इतनी ज्यादा खतरनाक है कि अस्पतालों में बेड प्राप्त करना भी मुश्किल हो गया है। यह ऐसी चीज है जिसकी कल्पनी भी नहीं की जा सकती है। मैंने इस कठिन समय में लोगों की मदद करने का फैसला किया है। उम्मीद है कि सबकुछ ठीक होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें