10 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां धर्मशाला वनडे में भारत के बल्लेबाजों ने खराब परफॉर्मेंस कर क्रिकेट फैन्स को मायूस किया तो वहीं एक बुरी खबर भी आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दादा का देहांत हो गया है।
बुमराह के दादा की लाश गुजरात के साबरमती नदी में मिली है। आपको बता दें कि बुमराह के दादा का नाम संतोष सिंह बुमराह था जो उत्ताखंड से अपने पोते से मिलने के लिए गुजरात आए हुए थे।खबर है कि बुमराह के दादा जसप्रीत बुमराह से मिल भी नहीं पाए थे। कहा जा रहा है कि जब काफी समय से वो घर नहीं पहुंचे तो पुलिस में उनके गुमशुद होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार संतोष सिंह बुमराह की लाश को अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारियों ने साबरमती नदी से बाहर निकाला था। गौरतलब है कि संतोष सिंह बुमराह अपने पोते से अलग रहते थे। अब इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है कि उनकी मौत कैसे हुई।