VIDEO : शिखर धवन ने लिया अपने बाप से 'पंगा', पड़ा ज़ोर का थप्पड़

Updated: Tue, Jan 25 2022 19:48 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेशक टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस सीरीज में अगर पॉज़ीटिव्स की बात करें तो शिखर धवन सबसे बड़े पॉज़ीटिव के रूप में उभर कर आए। धवन ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए।

अगर धवन की बात करें, तो वो ऑनफील्ड जितनी गेंदबाज़ों की धुनाई करते हैं, वो सोशल मीडिया पर उतने ही बड़े मस्तीखोर भी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर धवन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रील बनाकर शेयर करते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने किसी साथी नहीं बल्कि अपने पापा से पंगा लिया।

जी हां, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धवन ने एक रील शेयर की है जिसमें वो अपने पापा के साथ देखे जा सकते हैं। इस रील में धवन को अपने पापा से थप्पड़ भी पड़ता है। धवन के पापा की एक्टिंग देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। उनकी इस रील को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आपको बता दें कि धवन ने प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 79, 29 और 61 रनों की पारियां खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में धवन 169 रनों के साथ पहले नंबर पर रहे जबकि इतने ही मैचों में 116 रन बनाकर विराट कोहली दूसरे नंबर पर रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें