'गिल भैया तबियत कैसी है बोलो', सारा तेंदुलकर की फोटो पर लोग पूछने लगे शुभमन का हाल

Updated: Wed, Jul 07 2021 13:17 IST
Shubman Gill and Sara Tendulkar

टीम इंडिया के उभरते सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ जोड़कर देखा जाता है। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। इस बीच सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद शुभमन गिल ट्रोल हो रहे हैं।    

सारा तेंदुलकर ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'हे सीरी, मेरा खाना कहां है?' सारा तेंदुलकर का यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हारा खाना जल्द ही शुभमन गिल द्वारा सर्व किया जाएगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गिल खाना ला रहा है तुम्हारा।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गिल भैया अगर देख रहे हो तो बोलो तबियत कैसी है आपकी।' इसके अलावा भी कई यूजर्स शुभमन गिल का नाम लेकर सारा के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने अभी तक अपने रिश्तों को लेकर कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन यूजर्स ने उन्हें गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड करार दे दिया है। 

गौर करने वाली बात यह है कि सचिन तेंदुलकर की इकलौती बेटी सारा तेंदुलकर शुभमन गिल को तो इंस्टाग्राम पर फॉलो करती ही हैं, लेकिन इसके अलावा वह शुभमन गिल की दोनों बहनों को भी फॉलो करती हैं। ऐसे में इस बात को समझा जा सकता है कि हो ना हो दाल में कुछ तो काला जरूर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें