IND vs WI: टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में इसलिए होते हैं बार-बार बदलाव, कोच भरत अरुण का खुलासा
तिरुवनंतपुरम, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का कहना है कि उनकी टीम बाकी देशों से 60 फीसदी ज्यादा क्रिकेट खेलती है। भारत को गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच खेलना है जो निर्णायक मैच है। इस मैच में जीत भारत को सीरीज दिला देगी तो हार विंडीज को बराबरी का तोहफा देगी।
मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात करते हुए अरुण ने कहा, "चूंकि भारत बाकी देशों से 60 फीसदी ज्यादा क्रिकेट खेलता है तो यह बात स्वाभाविक है कि उनके तेज गेंदबाजों को रोटेट करने की जरूरत होती है।"
उनका कहना है कि रोटेशन की नीति का उद्देश्य खिलाड़ियों के ऊपर दबाव को कम करना है।
वेस्टइंडीज ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया तो वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने भी होटल में ही आराम फरमाया।