'क्रिकेट का कचरा है IPL', रवीश कुमार ने अपने ही देश की लीग को कोसा

Updated: Tue, Jun 29 2021 14:28 IST
Cricket Image for Indian Journalist And Ndtv Anchor Ravish Kumar Expressed Happiness Over The End Of (Ravish Kumar On IPL)

पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। रवीश कुमार कई बार लोगों को आईपीएल से दूर रहने की हिदायत दे चुके हैं। इस बीच रवीश कुमार का आईपीएल को लेकर किया गया पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे ट्वीट में रवीश कुमार आईपीएल को क्रिकेट का कचरा बता रहे हैं।

रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज आईपीएल खत्म हो जाएगा, क्रिकेट का कचरा है आईपीएल।' हालांकि, रवीश कुमार अपने इस ट्वीट के बाद यूजर्स का जमकर निशाना बने थे और फैंस ने जमकर उनपर अपना गुस्सा निकाला था। कुछ लोगों ने तो रवीश कुमार को क्रिकेट का दुश्मन तक कह दिया था।

ऐसा पहली बार नहीं है कि रवीश कुमार क्रिकेट को लेकर किए गए अपने किसी ट्वीट के चलते सुर्खियों में आए हों। इससे पहले रवीश कुमार ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर भी काफी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। 2012 में रवीश कुमार ने विराट कोहली को नालायक तक कह दिया था।  

रवीश कुमार ने लिखा, 'ये विराट कोहली को कोई क्यों नहीं बताता कि लफंदर का विज्ञापन बंद करे। हर विज्ञापन में यह लोफर बनता है और लड़की पटाता है। नालायक क्रिकेटर।' मालूम हो कि अपने इस ट्वीट के बाद भी रवीश कुमार को विराट कोहली के फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें