Asian Games के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल आया सामने, देखें कब खेले जाएंगे मुकाबले
एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके लिए शेड्यूल भी सामने आ चुका है। चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष टीम अपने सफर की शुरुआत 3 अक्टूबर को करनी वाली है जिसके बाद अगर वह फाइनल तक पहुंचते हैं तो उनका आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम सीधा क्वार्टर फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी सीधा क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसे में अब भारत का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा।
अगर भारतीय टीम पहला क्वार्टर फाइनल जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल 1 खेलेगी जो कि 6 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल-4 जीतने वाली टीम के साथ होगा। यह मुकाबला भी भारतीय समय अनुसार सुबह 6: 30 बजे से खेला जाएगा।
सेमीफाइनल जीतने के बाद भारत का आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को सेमीफाइनल-2 जीतने वाली टीम के साथ स्वर्ण पदक के लिए होगा जो कि भारतीय समय अनुसार 11:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि अगर भारतीय टीम पहला सेमीफाइनल गंवा देती है तो वह दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली टीम के साथ कांस्य पदक के लिए 7 अक्टूबर यानी शनिवार को ही भारतीय समय अनुसार सुबह 6:30 बजे मुकाबला खेलेगी।
कहां देखें एशियन गेम्स के मुकाबले?
एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगी। एशियाई खेल 2023 का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर किया जाएगा।
19वें एशियाई गेम्स के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।
Also Read: Live Score
स्टैंडबाय लिस्ट: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।