भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस

Updated: Tue, Aug 12 2025 01:32 IST
Image Source: Instagram

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप के लिए खुशी का मौका कुछ ही दिनों में सिरदर्द बन गया। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट सीरीज़ खेलकर घर लौटे आकाश दीप ने हाल ही में अपनी ‘ड्रीम कार’ ब्लैक टोयोटा फॉर्च्यूनर (कीमत करीब ₹62 लाख) खरीदी और सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ तस्वीरें डालकर खुशी जाहिर की। लेकिन अब यूपी परिवहन विभाग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।

दरअसल, उनकी एसयूवी(SUV) बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के सड़क पर दौड़ती दिखी। यह प्लेट गाड़ी की सुरक्षा और चोरी रोकने के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य की गई है।

न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि लखनऊ के डीलर मेसर्स सनी मोटर्स को भी इस चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आरोप है कि डीलर ने गाड़ी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की और बिना HSRP के डिलीवरी दे दी। नतीजा, डीलर का लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड, साथ ही 14 दिन में जवाब देने का आदेश।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज़ में भी आकाश दीप का प्रदर्शन किसी हीरो से कम नहीं था। पांच टेस्ट की सीरीज़ में उन्होंने तीन मैच खेले और कुल 13 विकेट अपने नाम किए। सबसे यादगार पल रहा एडजेस्टन, बर्मिंघम का दूसरा टेस्ट, जहां उन्होंने मैच में 10 विकेट झटके (पहली पारी में 4/88 और दूसरी में 6/99) और भारत को 336 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई। यही नहीं, यह भारत की उस मैदान पर पहली जीत भी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें