जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

Updated: Fri, Oct 10 2025 10:29 IST
Image Source: AFP

India vs West Indies 2nd Test:  भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही खास रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि यह बुमराह के टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला है। 

बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। उनसे पहले यह कारनामा एमएस धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गजों ने ही किया था। 

बता दें कि बुमराह 38वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 89 औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 75 मुकाबले खेले हैं। 

अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उस मुकाबले में बुमराह ने तीन विकेट अपने खाते में डाले थे। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। भारत ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव हुए हैं। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह,एंडरसन फिलिप और टेविम इमलाच टीम में आए हैं। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें