भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम भी हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
25 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के युवा गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही खत्म हुए वन डे सीरीज में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। भारत के वन डे क्रिकेट इतिहास में आज तक किसी भी गेंदबाज ने ये रिकॉर्ड नहीं बनाया था।
तीन वन डे मैचों की इस सीरीज में भारत औऱ इंग्लैंड दोनों ही टीम के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। सीरीज में खेली गई 6 पारियों में 300 से ऊपर का स्कोर बना। इस दौरान तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना जो आज से पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं बना सका था।
बुमराह तीन वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन देने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गये। इसके अलावा तीन मैचों की सीरीज के सबसे ज्यादा रन लूटाने वाले पह वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बनए गए हैं। तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले ज़िम्बाब्वे की टीम के पूर्व कप्तान हमिल्टन मासाकाद्ज़ा का नाम सबसे ऊपर आता हैं।
ये भी पढ़ें: पार्थिव पटेल का इंटरनेशनल करियर हो सकता है खत्म, आए संकेत
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे मे हुए पहले वन डे मैट में 79 रन देकर दो विकेट हासिए किए। इसके बाद कटक वन डे में 81 रन देकर 2 विकेट औऱ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे वन डे मैच 68 रन देकर मात्र एक विकेट हासिल किया।