'अगर मैं सजदा करना चाहता, तो मुझे कौन रोक सकता था?' मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Updated: Thu, Dec 14 2023 08:42 IST
'अगर मैं सजदा करना चाहता, तो मुझे कौन रोक सकता था?' मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब (Image Source: Google)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने 2023 वर्ल्ड की हार के साथ-साथ कई मुद्दों पर खुलकर बात की।शमी इस दौरान ट्रोलर्स की क्लास लगाने से भी पीछे नहीं हटे। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद शमी के जश्न को लेकर काफी बवाल मचा था जिसको लेकर शमी ने ट्रोलर्स को फटकार लगा दी।

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक वायरल वीडियो में, शमी ने जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ मैच में कसुन रजिथा को आउट करके अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया था वैसे ही वो घुटने टेकते और दोनों हाथों से जमीन को छूते दिखे थे। शमी की इस वीडियो को देखकर कुछ ट्रोलर्स ने ये दावा किया कि वो 'सजदा' करना चाहते थे, लेकिन डरकर बीच में ही रुक गए। यूजर्स ने इस घटना की तुलना पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान द्वारा नमाज पढ़कर शतक का जश्न मनाने से की, जिसकी कुछ लोगों ने आलोचना भी की।

 

हालांकि, एजेंडा आजतक पर बोलते हुए शमी ने ऐसी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "अगर मैं सजदा करना चाहता, तो मुझे कौन रोक सकता था? मैं किसी को भी सजदा करने से नहीं रोकूंगा। अगर मैं सजदा करना चाहता हूं, तो मैं सजदा करूंगा। इसमें समस्या क्या है? मैं इसे गर्व से कहूंगा कि मैं एक मुस्लिम हूं। मैं गर्व के साथ कहूंगा कि मैं एक भारतीय हूं। इसमें समस्या क्या है? अगर मुझे किसी से सजदा करने की अनुमति मांगनी है, तो मुझे इस देश में क्यों रहना चाहिए? क्या मैंने पहले कभी 5 विकेट लेने के बाद सजदा किया है? मैंने कई बार पांच विकेट लिए हैं। आप मुझे बताएं कि आपको कहां सजदा करना है और मैं वहां जाकर सजदा करूंगा।"

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए शमी ने कहा, "इस तरह के लोग किसी के पक्ष में नहीं हैं। वो केवल हंगामा पैदा करना चाहते हैं। मैंने श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में 200 प्रतिशत तीव्रता के साथ गेंदबाजी की। विकेट तेजी से गिर रहे थे और 3 विकेट लेने के बाद, मैंने सोचा कि मुझे आज 5 विकेट लेने हैं। कई बार अच्छी लाइन और लेंग्थ हिट करने के बावजूद विकेट न मिलने से मैं थक गया था। मैं पूरे जोश में गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए जब मुझे अपना 5वां विकेट मिला, तो मैं जमीन पर गिर गया और घुटने टेक दिए। लोगों ने इसका अलग मतलब निकाला। मुझे लगता है कि जो लोग इन बातों का गलत मतलब निकाल रहे हैं उनके पास कोई और काम नहीं है।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें