VIDEO : रोहित, विराट से लेकर कई स्टार वीडियो कॉल पर जुड़े, पंत-जडेजा ने भी की मस्ती

Updated: Sun, Sep 19 2021 15:38 IST
Image Source: Google

यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा चरण आज यानि 19 सितंबर से शुरू हो रहा है जहां डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और उनकी प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएगी। हालांकि, इस दूसरे हाफ के शुरू होने से पहले एक ऐड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण को लेकर, प्रमुख प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक ऐड लॉन्च किया है। इस विज्ञापन में सभी आठ फ्रेंचाइजियों के एक-एक भारतीय स्टार को देखा जा सकता है। इस नए विज्ञापन को स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।

ये कमर्शियल, जो लगभग एक मिनट और आठ सेकंड का है, एक वीडियो कॉल है जिसमें सबसे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक वीडियो कॉल में दिखाई देते हैं। इसके बाद एक-एक करके कई भारतीय स्टार इस ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल होते हैं जहां वो एक-दूसरे के साथ चैट करते हुए दिख रहे हैं।

इस दौरान कप्तान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी खूब मस्ती करते हुए नजर आए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी प्यार कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें