न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे टी-20 में कप्तानी
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विराट कोहली को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है जबकि रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा के साथ-साथ केएल राहुल को भी उप कप्तान की भूमिका दी गई है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
सबसे अच्छी बात ये है कि इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। युजवेंद्र चहल की टी-20 टीम में वापसी हुई है जबकि वेंकटेश अय्यर को आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शनक ईनाम मिला है। इन तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले हैं।
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम में रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी गई है। ऐसे में सेलेक्टर्स की सोच ये दिखा रही है कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अश्विन भी टीम इंडिया के गेम प्लान का हिस्सा होने वाले हैं। ऐसे में एक बार फिर से अश्विन और जडेजा की जोड़ी लंबे समय के लिए साथ खेलते हुए दिख सकती है।
वर्ल्ड कप 2021 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद इस सीरीज के मायने काफी बढ़ चुके हैं। न्यूज़ीलैंड की टीम पिछले काफी समय से भारत के लिए सिरदर्द बनी हुई है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड को धूल चटा पाती है या नहीं।