ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका !
23 दिसंबर। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ने ब्रेक लिया है। रोहित शर्मा अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है। वहीं टी-20 सीरीज में शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया गया है। संजू सैमसन बतौर विकल्प ओपनर बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए हैं।
इसके साथ - साथ धोनी को लेकर चयनकर्ता ने कहा कि उनके चयन के बारे में फैसला तभी लिया जाएगा जब वो घरेलू स्तर पर खेलना शुरू करेंगे। इसलिए धोनी के सिलेक्शन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 वनडे मैच भारत के खिलाफ खेलेगी। 14 को पहला वनडे और आखिरी वनडे मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज
दूसरा टी-20- 7 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी-20- 10 जनवरी, पुणे
ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलेगी 3 वनडे मैच, जानिए शेड्यूल
17 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)
19 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)
श्रीलंका के खिलाफ T20I: विराट कोहली (C), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर , मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन
भारतीय वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ: विराट कोहली (C), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), केदार जाधव, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह