साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन, रहाणे पर गिरी गाज
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 18 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे का नाम तो शामिल है लेकिन उनपर फिर भी गाज गिर गई है। अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी से निकाल दिया गया है। अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया गया है।
इस प्रकार है टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
वहीं इसके अलावा रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। ऐसे में रोहित को विराट की जगह वनडे कप्तान बनाए जाने की अटकलें लग रही थीं। जिसपर अब मुहर लग चुकी है। रोहित शर्मा टी-20 और वनडे के नए कप्तान होंगे।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबले खेले जिसमें भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 70.43 का रहा।