न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्य कुमार यादव को मिल सकता है मौका, जानिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट !

Updated: Sun, Jan 12 2020 15:07 IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्य कुमार यादव को मिल सकता है मौका, जानिए संभावित खिलाड़ियों की लिस् (twitter)

12 जनवरी।  बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति रविवार को मुंबई में बैठक कर न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को होने वाले आखिरी वनडे के एक दिन बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी।

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान रविवार को होगा और टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के एक दिन बाद न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी।

भारत की टीम न्यूजीलैंड जाकर 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है। टी-20 सीरीज काफी अहम है इसके लिए चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश करेगी जो टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। 


यानि चयनकर्ता धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप में चाहते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दे सकते हैं। वहीं सूर्य कुमार यादव भी अपनी जगह को लेकर चयनकर्ताओं के बीच मुद्दे बने रहेंगे।

देखना होगा कि घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद क्या चयनकर्ता सूर्य कुमार यादव को मौका देते हैं या वहीं। टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या औऱ शिवम दुबे को लेकर टक्कर होगी।

वैसे हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। टी-20 में ऋषभ पंत के साथ - साथ संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से केदार जाधव का बाहर होना तय माना जा रहा है। 

इसके साथ - साथ रिपोट्स की मानें तो शिखर धवन बतौर ओपनर टी 20 टीम में शामिल रहेंगे और केएल राहुल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में केएल राहुल को एक्सपेरिमेंट के तहत विकेटकीपर की भी भूमिका दी जा सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें