इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नॉटिंघम पहुंची टीम इंडिया

Updated: Mon, Aug 02 2021 10:15 IST
Image Source: Google

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम डरहम से नॉटिंघम पहुंच गई है। ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले वे नॉटिंघम में अपना प्रशिक्षण सत्र कर रहे हैं।

साउथेम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम का 20-22 जुलाई तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच था। उसके बाद, भारतीय टीम ने डरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट मैदान में शुक्रवार को अपने अंतिम प्रशिक्षण सत्र तक अभ्यास जारी रखा।

पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को अभी टीम के सथ जुड़ना है। उन्हें चोट के कारण बाहर हुए शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है। गिल औऱ सुंदर वापस भारत लौट चुके हैं। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : प्रसिद्ध कृष्णा और अर्जन नागवासवाला
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें