WC 2023: चेपॉक में खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड है बेहतर

Updated: Sat, Oct 07 2023 11:26 IST
Image Source: Google

ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत कल यानि 8 अक्तूबर के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनका भारत के खिलाफ इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

ये आंकड़े देखकर भारतीय फैंस का दिल बैठा जा रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने वर्ल्ड कप में वैसे भी भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है और ऐसे में उस मैदान पर टूर्नामेंट की शुरुआत होना जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, ये भारतीय फैंस को डरा रहा है। अगर इस मैदान की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेपॉक में तीन बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।

जबकि भारतीय टीम एक ही मुकाबला जीत पाई है। भारतीय टीम जो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी वो 2017 में खेला गया था। वहीं, 1987 में इन दोनों देशों ने इस मैदान पर पहला मुकाबला खेला था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत हासिल की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी जीत इसी साल 2023 में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान मिली थी।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने इस मैदान पर कुल 15 मुकाबले खेले हैं। इन 15 में से 7 में भारत को जीत मिली है जबकि 6 मुकाबलों में हार मिली है और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस मैदान पर अपना रिकॉर्ड बेहतर कर पाएगी या ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा जारी रखेगा। इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं और उनका इस मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें