ऑस्ट्रेलिया फतह करने के बाद आईपीएल में तहलका मचाना चाहते हैं पुजारा, कहा- अगर मौका मिला तो...

Updated: Mon, Feb 01 2021 18:16 IST
Image Credit : Google Search

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की निगाहें अब इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर है लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की इच्छा जताई है। 

33 वर्षीय पुजारा ने नीलामी में खुद को काफी बार रजिस्टर किया है, लेकिन अपनी कम कीमत निर्धारित करने के बावजूद उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। उन्होंने आखिरी बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 2014 में हिस्सा लिया था। उनका आखिरी आईपीएल मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ था, जहां उन्होंने कोरी एंडरसन की गेंद पर आउट होने से पहले 18 गेंद पर 19 रन बनाए थे। 

आईपीएल के पिछले छह सीजन में नहीं खेल पाने के बावजूद, पुजारा ने हिम्मत नहीं हारी है और अब भी उन्हें उम्मीद है कि इस लोकप्रिय T20 लीग में वो खेल सकते हैं।

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान पुजारा ने कहा, ‘निश्चित रूप से मैं आईपीएल का हिस्सा बनना चाहता हूं। अगर मुझे एक अवसर मिलता है तो, मुझे विश्वास है कि मैं अच्छा कर पाऊंगा।’

आपको बता दें कि पुजारा ने अब तक 30 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20.53 की औसत और 99.74 के  स्ट्राइक-रेट से 390 रन बनाए हैं। ज़ाहिर है बेशक पुजारा का रिकॉर्ड आईपीएल में इतना शानदार ना रहा हो लेकिन जिस तरह के फॉर्म में वो हैं हो सकता है कि उनकी किस्मत खुल जाए और जो ख्वाब उन्होंने देखा है वो पूरा हो जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें