वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की सभी खिलाड़ियों में से सिर्फ एक खिलाड़ी रही अनसोल्ड, जानिए कौन है वो?

Updated: Fri, Nov 28 2025 10:17 IST
Image Source: Google

27 नवंबर (2025) के दिन नई दिल्ली में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के स्टार्स से भरे मेगा ऑक्शन में 40.8 करोड़ रुपये खर्च हुए। कुल 67 खिलाड़ी बिके और सभी पांच फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के अगले एडिशन के लिए एक मजबूत और कॉम्पिटिटिव टीम बनाई। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नहीं बिका।

अगर आप भी उस बदकिस्मत खिलाड़ी का नाम जानना चाहते हैं तो बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री हैं, जिन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन में कोई नहीं खरीद पाया। वो उस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थीं जिसने नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचा था। छेत्री ने इस मेगा इवेंट में सिर्फ एक मैच खेला था और वो बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में भारत का आखिरी लीग स्टेज मैच भी था।

ये उमा छेत्री का वनडे डेब्यू भी था और उन्हें मौका मिला क्योंकि रेगुलर विकेटकीपर ऋचा घोष न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान घायल हो गईं थीं। 23 साल की उमा छेत्री ने अपने करियर में सात टी-20 भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार इनिंग्स में 37 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि उमा छेत्री WPL में कुछ सीज़न तक UP वॉरियर्स के लिए खेली थीं। उन्हें दूसरे सीज़न में सिर्फ़ एक मैच खेलने को मिला, जबकि पिछले सीज़न में कीपर ने आठ मैच खेले थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर, उन्होंने अपने छोटे WPL करियर में सात इनिंग्स में 80 रन बनाए हैं। उन्हें इस बात का दुख होगा कि ऑक्शन में उन्हें कोई नहीं खरीद पाया। इसके अलावा, भारत की ओपनर प्रतीका रावल, जो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के दौरान घायल हो गई थीं, लगभग अनसोल्ड होने वाली थीं, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन के आखिर में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीद लिया। साथ ही, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के बाकी सदस्यों को भी ऑक्शन में चुना गया लेकिन उमा छेत्री काफी बदकिस्मत रहीं कि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें