भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
लंदन/नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ एक तरफ जहां भारतीय पुरुष टीम श्रृंखला बचाने को संघर्षरत हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लिश महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड द्वारा दिये गये 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को कामिनी और स्मृति मंदाना ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन कामिनी 28 रन बनाकर आउट हो गई। जबकि दूसरे छोर पर टिकी स्मृति ने 51 रन बनाए। पूनम रावत ने 16 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत कौर अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
4 दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने 4 विकेट पर 119 रन बना लिए थे। मैच के अंतिम और चौथे दिन कप्तान मिताली राज ने नाबाद 50 और शिखा पांडे ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के कमाल के आगे इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 202 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में भी इंग्लैंड की महज 92 रनों पर समेट दिया था। पहली पारी में भारत ने 114 रन बनाकर 20 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी 84 रन पर 6 विकेट झटक लिए थे। लेकिन इसके बाद जेनी गन की नाबाद 62 रनों ने टीम को संभाल लिया और स्कोर दो सौ के पार पहुंच गया। इससे भारत को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस एकमात्र टेस्ट मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 10 खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया। मेजबान इंग्लैंड की ओर से 2 जबकि भारत की ओर से 8 महिला खिलाड़ियों के लिए यह मैच उनके करियर का पहला टेस्ट मैच बना।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप