VIDEO: पाकिस्तान को हराने के बाद हरमनप्रीत की टीम ने भी नहीं किया हैंडशेक, वायरल हुआ वीडियो

Updated: Mon, Oct 06 2025 10:09 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। लेकिन मैच के बाद का एक नज़ारा सोशल मीडिया और खेल जगत में चर्चा का विषय बन गया। 

मैच की शुरुआत भारत की बल्लेबाज़ी से हुई। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाए। ऋचा घोष ने 35 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए, वहीं फातिमा सना और सादिक इकबाल ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि सलामी बल्लेबाज़ सिदरा अमीन ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी की और 3-3 विकेट लिए। पूरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

मैदान पर भारत ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद जो हुआ, उसने लोगों का ध्यान खींचा। परंपरा के अनुसार मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए ही आगे निकल गए। इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस शुरू हो गई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसी ही एक घटना हाल ही में पुरुषों के भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में भी देखने को मिली थी, जहां मैच के बाद खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए थे। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और इस नजारे से ये साबित हो गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में मौजूद तनाव और भावनाएं आने वाले काफी समय तक जारी रहने वाली हैं। वहीं, इस जीत से भारत को अंक तालिका में मजबूती मिली है। हरमन की टीम दो मैचों में लगातार दूसरी जीत हासिल कर चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें