ENGW vs INDW: इंग्लैंड के सामने भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी बिखरी, टी तक 78 रनों की बढ़त के साथ खोए 8 विकेट

Updated: Sat, Jun 19 2021 21:56 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला टीम ने यहां काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक आठ विकेट पर 243 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 78 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है।

चायकाल के समय स्नेह राणा 63 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 27 और तानिया भाटिया 10 गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से सोफी एकल्सटन ने अब तक चार जबकि नैटली सीवर ने दो और कैथरीन ब्रंट तथा हीटर नाइट ने एक-एक विकेट लिए हैं।

इससे पहले, भारतीय टीम ने लंच के बाद तीन विकेट पर 171 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम ने जल्दी जल्दी अपने विकेट गंवा दिए। पूनत राउत ने 39, कप्तान मिताली राज ने चार, हरमनप्रीत कौर ने 8, पूजा वस्त्रकर ने 12 और शिखा पांडे ने 18 रन बनाए।

इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी जबकि भारत की पहली पारी आज पहले सत्र में 231 रनों पर सिमट गई और इससे इंग्लैंड को 165 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई, जिसके बाद उसने भारत को फोलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें