वनडे सीरीज जीतने के बाद इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने उड़ाया भारत का मजाक, कहा- वो छोटी बाउंड्रीज पर खेलते है
श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 110 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। अब श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने सीरीज जीतने के बाद भारत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे आमतौर पर भारत में अच्छे विकेटों और छोटी बाउंड्रीज पर खेलते हैं।
श्रीलंकाई स्पिनर तीक्ष्णा ने कहा कि, "वे (भारत) आमतौर पर भारत में अच्छे विकेटों और छोटी बाउंड्रीज पर खेलते हैं। हम जानते थे कि प्रेमदासा में खेलते हुए अगर थोड़ा सा भी टर्न मिलता है तो हम फायदा उठा सकते हैं क्योंकि हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं। घरेलू क्रिकेट में भी विकेट ऐसे ही होते हैं और हमारे बल्लेबाज जानते हैं कि कैसे खेलना है।"
तीक्ष्णा ने आगे कहा कि, "रोहित बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने मुझ पर अटैक किया, असिथा ने अच्छी शुरुआत की, वापस आए और शुभमन को आउट किया, और फिर वेल्लालागे ने शानदार प्रदर्शन किया, वेंडरसे ने शानदार काम किया। अकिला ने दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी की। मैं और अधिक डॉट गेंद फेंकना चाहता था। यह एक टीम प्रयास था। सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, इसलिए हम 2-0 से जीत गए।"
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 102 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 96 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 82 गेंद में 4 चौको की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ डेब्यूटेंट रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 26.1 ओवर में 138 के स्कोर पर ढेर हो गयी। रोहित शर्मा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट दुनिथ वेल्लालागे अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
विशेष रूप से, भारत ने सीरीज में स्पिन के खिलाफ 27 विकेट गंवाए, जो 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। जेफरी वेंडरसे (8 विकेट), दुनिथ वेल्लालागे (7 विकेट) और चरित असलंका (6 विकेट) श्रीलंका के लिए टॉप तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।